https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यमुना प्राधिकरण बोर्ड की बैठक, 9991.85 करोड़ का बजट पास, घर खरीदना हुआ महंगा, किसानों के लिए खुशखबरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण 84वीं बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 9991.85 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई. प्राधिकरण के क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा दर को भी बढ़ाया गया है. अब 4300 रुपए प्रति वर्गमीटर किया गया है साथ ही सभी श्रेणी के लिए संपत्ति की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है.

बोर्ड की बैठक में 23 प्रस्ताव पास

बोर्ड की बैठक में कुल 23 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक की अध्यक्षता यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार ने की. इस बैठक में प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने संचालक मंडल के सामने प्राधिकरण के विभिन्न विभागों से संबंधित एजेंडा प्रस्तुत किए. प्राधिकरण के बजट में किसानों के लिए जमीन मुआवजा दर वृद्धि और संपत्ति के आवंटन दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव सबसे अहम था.

पिछले साल से 3034.65 का अधिक बजट

बोर्ड की बैठक के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए 9991.85 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए प्राधिकरण में 9957.20 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन इस बजट में तीन हजार करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहण के लिए सरकार से लिए गए ऋण के शामिल थे. इस लिहाज से अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए 3034.65 करोड़ रुपए अधिक बजट स्वीकृत किया गया है.


यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में घर बनाने के लिए लोगों को अधिक खर्च करने पड़ेंगे. आवासीय, ग्रुप हाउसिंग समेत कई श्रेणी में संपत्ति खरीद बिक्री की दरों में काफी वृद्धि की है. आवंटन दर में 10 प्रतिशत से लेकर 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

जानिए नया रेट

नई दरों के अनुसार आवासीय संपत्ति का रेट बढ़कर 35,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गया है. कमर्शियल संपत्ति की दर बढ़कर 74,000 से 84,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर किया गया है. ग्रुप हाउसिंग की बात करें तो यह 52,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो गया है. इंस्टीट्यूशनल के लिए नया दर 10,990 से 18,030 रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है. औद्योगिक श्रेणी की संपत्ति खरीद दर 9,550 से 15,767 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *