Vrindavan: बांके बिहारी के दर्शन को जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, ये है बड़ा कारण

- Rishabh Chhabra
- 28 Mar, 2025
वृंदावन: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आश्चर्य की बात यह रही कि न तो कोई त्योहार था और न ही वीकेंड, फिर भी भक्तों की इतनी बड़ी संख्या मंदिर में उमड़ पड़ी कि गलियां जाम हो गईं और प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई।
गलियों में पैर रखने की जगह नहीं
मंदिर के गेट नंबर 2 और 3 की गलियां पूरी तरह से भक्तों से भरी रहीं। लोगों को धक्का-मुक्की के बीच मंदिर तक पहुंचने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। श्रद्धालुओं ने बताया कि भारी भीड़ के कारण उन्हें दर्शन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुंबई से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "हम ठाकुर जी के दर्शन करने आए थे, लेकिन प्रशासन की अव्यवस्था के कारण काफी परेशानी हुई।"
प्रशासनिक इंतजाम फेल, सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार
अचानक आई भारी भीड़ से प्रशासन पूरी तरह से असमर्थ नजर आया। दर्शन के लिए आए कई लोगों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी भी असहाय नजर आए। खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे इस भीड़ में सबसे ज्यादा परेशान दिखे।
मंदिर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिना किसी त्योहार के भी इस तरह की भीड़ पहली बार देखी गई है।
भक्तों की मांग – बेहतर व्यवस्था हो
दर्शन के लिए आई एक महिला ने कहा, "हम अपने परिवार के साथ आए थे, लेकिन इतनी भीड़ थी कि अच्छे से दर्शन भी नहीं कर सके। प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए ताकि सभी को आराम से दर्शन का अवसर मिले।"
बांके बिहारी मंदिर में इस तरह की बिना पूर्व सूचना के उमड़ी भीड़ प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें भविष्य में ऐसे हालातों से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *