https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में पोर्न स्टूडियो पर ED का छापा; पति-पत्नी अश्लील वीडियो बनाकर बेचते थे, अब तक कमा चुके करोड़ों

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के आलीशान घर में आलीशान स्टूडियो में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापा मारा तो होश उड़ गए। स्टूडियो के अंदर पोर्न वेबसाइट के लिए वीडियो शूट किया जा रहे थे। अवैध रूप से फंडिग की सूचना पर 28 मार्च 2025 को नोएडा स्थित Subdigi Ventures Private Limited पर छापा मारा था, तब यह जानकारी सामने आई है। जांच में सामने आया कि कंपनी के डायरेक्टर उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव अपने घर से ही Adult Webcam Studio चला रहे थे। यह कपल साइप्रस स्थित Technius Limited नाम की कंपनी के लिए काम कर रहा था, जो Xhamster और Stripchat जैसी पोर्न साइट्स चलाती है। कपल सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती करता था, जो लाइव कैम पर अश्लील कंटेंट अपलोड करती थीं। आरोपियों के ठिकाने पर फेमा (विदेशी मुद्रा विनियम अधिनियम) के तहत छापेमारी की थी।


कपल ने बैंक में गलत Purpose Code देकर विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया, इसे Advertising और Market Research का भुगतान दिखाया। अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है। इस रकम का 75% हिस्सा कपल खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दिया जाता था। ED ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं। बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है। इस मामले में ED जल्द ही और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।

 

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 105 में रहने वाले एक जोड़े के घर पर शुक्रवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा। यह कपल वेबकैम के जरिए मॉडल्स के एडल्ट वीडियो शूट करता था और उन वीडियोज को साइप्रस की उस वेबसाइट कंपनी को बेच देता था, जो कि अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफिक साइट्स होस्ट करने के लिए जानी जाती है।

 

ईडी ने एक बयान जारी किया और बताया कि यह जांच सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के खिलाफ की जा रही है। इस कम्पनी के मालिक नोएडा में रहने वाला एक जोड़ा है, जो कि अपने घर से एडल्ट वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाता था। ये दोनों यह काम कथित रूप से साइप्रस की कम्पनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए करते हैं, जो कि शेमस्टर और स्ट्रिपचेट जैसी पोर्न वेबसाइट चलाती है। स्ट्रिपचैट एक वयस्क वेबकैम वेबसाइट है जो मॉडल के साथ बातचीत करने के लिए उपयोगकर्ता से टोकन लेती है। उपयोगकर्ता अपनी मांगें रखने के लिए मॉडल को इन टोकन के रूप में भुगतान करते हैं। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *