मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों के उस समय उड़ गए होश, जब पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता देखा शव

- Nownoida editor2
- 29 Mar, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 45 के पार्क में एक युवक का शव पेड़ से
टंगा हुआ मिला. सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क पहुंचे तो उन्होंने देखा की
एक व्यक्ति का शव दुपट्टे के सहारे पेड़ पर लटका हुआ है. शव देख कर पार्क में अफरा
तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने मौके पर पुलिस को बुलाया. शव की शिनाख्त की गई, फिर परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया.
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क के पास एक पेड़ में
दुपट्टे की सहायता से फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर
मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक के परिजन मौके पर
मौजूद हैं. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
शव देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना
स्टेलर ग्रीन पार्क के पास एक पेड़ में दुपट्टे से लटका हुआ शव सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी गली नंबर 11 में रहने वाले उदयवीर के भाई मोती राम का
है. जो शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है और सदरपुर के बाज़ार में दुकान लगाता
था. शनिवार की सुबह
जब लोग पार्क में टहलने गये तो पेड़ से लटकते हुए शव को देखा. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना
पुलिस को दी.
आत्महत्या के कारण का पता लगा रही पुलिस
सेक्टर 45 के पार्क में शव होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली. पुलिस की टीम
दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जांच की और शव को नीचे उतारा. पुलिस को मौके
से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया है. पुलिस आत्महत्या की वजह को जानने के लिए ने मृतक के परिजनों पूछताछ कर
रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *