https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

तलाक के बाद दूसरे के साथ घर बसाना चाहते थे बड़ी कंपनी के डायरेक्टर, डेटिंग एप से हुई दोस्ती, लग गया 6.52 करोड़ का चूना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा की एक बड़ी कंपनी के डायरेक्टर के साथ बड़ा फ्रॉड हुआ है. उनके साथ साढ़े छह करोड़ से अधिक का फ्रॉड हुआ है. डायरेक्टर साहब तलाक के बाद घर बसाने के चक्कर में थे लेकिन सारी कमाई फ्रॉड महिला के चक्कर में लुटा बैठे. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डेटिंग एप से हुई दोस्ती

दरअसल, नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर जो कि तलाकशुदा है. दूसरे के साथ घर बसाना चाहते थे, इस लिहाज से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे. डेटिंग एप के माध्यम से उनकी दोस्ती अनीता नाम की एक महिला से हुई. जो खुद को हैदराबाद की रहने वाली बता रही थी. दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई.

पहले प्यार में फंसाया

जब महिला को लगा कि ‘मुर्गा’ फंस गया है तो उसने उसे अधिक मुनाफा के लिए स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए तैयार कर लिया. पीड़ित ने पहली बार 4 दिसंबर 2024 को 3 लाख 20 हजार रुपए का निवेश किया. कुछ ही घंटे में उसे 24 हजार रुपए का फायदा हो गया. मुनाफा जो बताया गया उसे पीड़ित ने खाते से निकाल भी लिया. अब तो पीड़ित को और भी विश्वास हो गया. फिर महिला के कहने पर वह लगातार निवेश करता चला गया.

प्रोफाइल खंगाली तो सामने आई सच्चाई

धीरे-धीरे करके पीड़ित ने अपने सारे पैसे 4 करोड़ से अधिक निवेश के नाम पर अलग-अलग खातों में जमा कर दिया. बाद में उसने दो करोड़ रुपए लोन लेकर भी निवेश के नाम पर ट्रांसफर कर दिया. इस तरह से उसने 4 दिसंबर 2024 से लेकर 3 मार्च 2025 तक 25 खातों में 6.5 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए. जब वह पैसे निकालने की कोशिश करने लगा तो उससे पैसे मांगे जाने लगे. जब उसे शक हुआ तो उसने महिला की प्रोफाइल खंगाली तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.

साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत

फौरन मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर साइबर थाना पहुंचे और वहां पर अपनी शिकायत दर्ज कराई. डीसीपी साइबर सिक्योरिटी प्रीति यादव ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम को लगाया गया है. करीब तीन महीनों में 25 अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. अकाउंट फ्रीज करने की प्रक्रिया चल रही है, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.   

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *