वीर तेजाजी की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर राजस्थान में उबाल, वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने की ये मांग
                                                                                                                        
                                
                            - Nownoida editor2
 - 29 Mar, 2025
 
Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर में वीर तेजाजी की
मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में पूरे जयपुर में प्रदर्शन हो रहा है.
लोगों में आक्रोश है. जयपुर-टोंक रोड पर जाल लग गया. बाजार बंद करा दिए गए, लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मामले
में वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने की कठोर सजा की मांग. 
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने कहा कि जयपुर के सांगानेर में वीर तेजाजी की
जो मूर्ति लगी थी, जो कि बहुत समय से लगी
थी, जो की सभी जाति, क्षेत्र, भाषा, संप्रदाय आस्था के केंद्र थी, विश्वास की केंद्र थी. भावना के साथ पूजा करते थे, वहां
पर कुछ असामाजिक तत्वों ने उसको खंडित करने का, तोड़ने का
प्रयास किया है. जो कि बहुत ही निंदनीय है. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ शिनाख्त
करके, कार्रवाई करके उन्हें दंडित किया जाए उनको कठोर से
कठोर दंड दिया जाए. 
शांति बनाए रखने की अपील
उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी की प्रतिमा के पास मुझे भी जाने का अवसर मिला.
वास्तव में आस्था, श्रद्धा के लिए पूरे देश
के लोग आते हैं. इसमें सभी लोग यात्राएं करके आते हैं मेला लगता है. भावनाओं के
साथ आते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं और ऐसे में वीर तेजाजी की मूर्ति को
तोड़ना एक साजिश भी है, एक षड्यंत्र भी है, जातिगत संघर्ष पैदा करने साजिश भी  हो सकती है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को भी इसके द्वार अस्थिर करने का प्रयास किया
जा सकता है. इसलिए ऐसी धार्मिक भावनाओं को देखते हुए, राजस्थान सरकार को, राजस्थान
पुलिस को, जयपुर पुलिस को इसमें सख्त से सख्त कठोर कानूनी
कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे एक ऐसा संदेश जाए कि दोबारा कोई ऐसा घृणित कार्य,
दोबारा कोई ऐसा गैर कानूनी कार्य करने की सोच भी न सके. जिससे हमारी
सामाजिक एकता, अखंडता को खतरा भी नहीं हो. 
उन्होंने सभी जाति संप्रदाय से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. दोषी बख्शे
नहीं जाएंगे, निर्दोष को किसी को दंड
नहीं मिलना चाहिए. लेकिन इसकी एक्शन जरूर लिया जाना चाहिए. वीर तेजाजी आस्था, श्रद्धा का केंद्र हैं.   
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *


                                      




