https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Jalaun: चतुर्वेदी जी से शादी नहीं आई रास तो महिला ने कर डाला खौफनाक 'कांड', प्रेमी ने भी उठाया गलत कदम !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में प्रेम प्रसंग में असफल होने के चलते एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐर में घटित हुई। बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला अपने मायके आई थी और अपने प्रेमी से मिलने पहुंची थी। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिससे क्षुब्ध होकर महिला ने जहर खा लिया। उसके बाद प्रेमी ने भी वही कदम उठा लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

प्रेमिका ने प्रेमी के घर जाकर खाया जहर

ग्राम ऐर निवासी 22 वर्षीय मोहिनी द्विवेदी का प्रेम संबंध उसी गांव के 22 वर्षीय युवक राहुल लोधी से कई वर्षों से चल रहा था। डेढ़ वर्ष पूर्व मोहिनी की शादी उरई शहर के पटेल नगर निवासी अवनीश चतुर्वेदी से हो गई थी। शादी के बाद उसका प्रेमी से मिलना-जुलना कम हो गया, लेकिन दोनों के बीच संबंध जारी रहे। हाल ही में मोहिनी अपने मायके आई हुई थी और शुक्रवार देर रात छत के रास्ते अपने प्रेमी राहुल के घर जा पहुंची।

विवाद के बाद मोहिनी ने खाया जहर

रात में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर मोहिनी अपने साथ लाया जहरीला पदार्थ खाकर अपने घर लौट गई। मोहिनी को जहर खाते देख राहुल भी आहत हो गया और उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।

इलाज के दौरान दोनों की मौत

शनिवार सुबह दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिससे परिवार के लोग घबरा गए और आनन-फानन में दोनों को मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया। राहुल की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

गांव में पसरा मातम, पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं। सूचना मिलते ही डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उरई की डिप्टी एसपी अर्चना सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *