देश भर में आज मनाई जा रही ईद; नोएडा में 241 मस्जिद के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 3 हजार पुलिस तैनात

- Nownoida editor1
- 31 Mar, 2025
Noida: देशभर में सोमवार यानी आज ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद की नमाज अदा की गई। दिल्ली की जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठे हुए और नमाज पढ़ी। इसके साथ एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। छोटे-छोटे बच्चे भी ईद मुबारक कहते सुनाई दिए।
बाजारों में रौनक
बता दें कि भारत में रविवार
को ईद का चांद देखा गया। इसके बाद ऐलान
किया गया कि सोमवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा। वहीं, नोएडा समेत प्रदेश भर के
मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईद-उल-फितर से पहले लोगों ने रविवार को मस्जिद में
अपना आखिरी इफ्तार किया। ईद की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों और ईदगाहों में
तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ईद के जश्न की तैयारियों के बीच लोग कपड़े और अन्य
सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बाजार में उमड़ पड़े। बाजारों में लोग कपड़े,
जूते व खाने पीने के सामान खरीदते नजर आए।
ईद उल-फितर के मौके पर कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के तीनों जोन में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिले में पहले से ही धारा-163 प्रभावी है। ईद को लेकर रविवार को पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। जॉइंट सीपी अजय कुमार ने बताया कि ईद पर तीनों जोन में स्थित 241 मस्जिद के आसपास पुलिसबल को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से 28 हॉटस्पॉट को पहले से ही चिह्नित कर लिया गया है। ईद के लिए सात डीसीपी, तीन एडिशनल डीसीपी, 13 एसीपी और 55 निरीक्षक समेत करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए छह टीआई, 35 टीएसआई, 160 हेड कॉन्स्टेबल तथा 200 कॉन्सेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 28 संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां पीएसी बल की दो कंपनी को तैनात किया गया है। सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *