पुलिस ने ईदगाह जाने से अखिलेश यादव को रोका! सपा प्रमुख ने कहा- सबसे बड़े खतरे में है देश और संविधान

- Nownoida editor2
- 31 Mar, 2025
Lucknow: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव
ने ईद के मौके पर ईदगाह पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी. वहीं, उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया
है. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने मुझे आधे घंटे तक ईदगाह जाने से रोका, सरकार दूसरे धर्म के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देना चाहती है.
अखिलेश यादव ने सेवई खाकर लोगों को दी बधाई
अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी बैरिकेडिंग मैंने पहले कभी नहीं देखी. पुलिस ने
मुझे आधे घंटे तक रोके रखा, केवल एक गाड़ी को आने दिया. ईदगाह पर अखिलेश यादव ने मुस्लिम समाज के
लोगों के साथ मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही सेवई, दही और फुल्की खाई. उन्होंने कहा कि लोगों से मिलना और मीठी सेवई खाना
हमेशा एक सुखद अनुभव रहता है. यह मिठास पूरे साल याद रहती है. अगले साल ईद का फिर
हमें इंतजार रहेगा.
योगी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस दौरान योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका और बड़ी मुश्किल से मैं यहां आ सका. उन्होंने कहा कि जानबूझकर आधे घंटे तक मेरी फ्लीट को रोककर रखा गया. इतनी बैरिकेडिंग मैंने पहले कभी नहीं देखी. सरकार दूसरे धर्म के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने देना चाहती है.
देश और संविधान सबसे बड़े खतरे में
अखिलेश यादव ने कहा कि पहली बार नेता जी (मुलायम सिंह यादव) मुझे यहां लेकर आए
थे. तब से लगातार यहां मैं आ रहा हूं. मैने पुलिसकर्मियों से रोके जाने का कारण
पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. आधे घंटे के बाद मेरी एक गाड़ी को ही आने दिया
गया. आखिर इसे मैं क्या समझूं. क्या मैं उनको तानाशाह समझूं, मैं इसको इमरजेंसी समझूं, यह बैरिकेडिंग इसलिए की गई जिससे लोग अपने त्यौहार को खुलकर न मना पाएं.
आज देश और संविधान सबसे बड़े खतरे में है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *