सड़क सुरक्षा की ओर एक और बड़ा कदम, दोपहिया वाहन खरीदने पर आईएसआई सर्टिफाइड दो हेलमेट देना होगा जरूरी

- Nownoida editor2
- 31 Mar, 2025
Noida: भारत सरकार का आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला
लिया है. अब हर नई बाइक के साथ 2 ISI मार्क वाले हेलमेट देना जरूरी हो गया है. केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी ने नई पॉलिसी की घोषणा की है. भारत में सड़क सुरक्षा की ओर एक और बड़ा
कदम उठाया गया है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि अब
हर नए टू व्हीलर के साथ दो आईएसआई सर्टिफाइड हेलमेट देने होंगे. गडकरी ने यह घोषणा
दिल्ली में हुए एक ऑटो समिट में की है. उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम लोगों की
सेफ्टी को लेकर उठाया गया है.
व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजीव कपूर ने
इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक नियम नहीं, बल्कि देश की आवश्यकता है. सड़क दुर्घटना
में जो परिवार अपनों को खो चुके हैं, उनके लिए यह फैसला
उम्मीद की किरण है कि अब ऐसा त्रासदियों को रोका जा सकेगा. उद्योग जगत ने कहा कि
दोपहिया वाहनों की सवारी अब जोखिम भरी नहीं होनी चाहिए. यदि ड्राइवर और पीछे बैठने
वाले दोनों के पास आईएसआई सर्टिफाइड हेलमेट होगा, तो सफर
सुरक्षित और जिम्मेदारी भरा रहेगा.
उधर, हेलमेट निर्माता संघ ने
भी कहा है कि वे क्वालिटी हेलमेट के प्रोडक्शन में वृद्धि करेंगे और देशभर में
इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. संघ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की इस पहल की
तारीफ करते हुए कहा कि यह पहल सड़क सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा. यह कदम
भारत में सुरक्षित और समझदारी भरी दुपहरिया यात्रा के नए युग की शुरुआत करेगा.
बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर या ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर दो हजार
रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा,
लेकिन अगर वह खुला हुआ तो इस पर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. नॉव नोएडा
भी आपसे अपील करता है कि हमेशा ओरिजिनल हेलमेट का इस्तेमाल करें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *