अखिलेश यादव पर योगी का हमला, कहा- इनके कसाई मित्र चले गए जहन्नुम, तो हो रही परेशानी

- Nownoida editor2
- 01 Apr, 2025
Bareilly: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के
मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर लगातार हमलावर हैं. मंगलवार को बरेली में
उन्होंने कहा कि इनको गोबर से दुर्गंध आती है, हमने इनके कसाई मित्रों को जहन्नुम भेज दिया तो परेशानी हो रही
है. बरेली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैकड़ों करोड़ों की योजनाओं की सौगात लोगों
को दी और एक जनसभा को संबोधित किया.
बरेली को दी बड़ी सौगात
मंगलवार को सीएम योगी ने बरेली में करीब 933 करोड़ की 132 योजनाओं का
शिलान्यास और लोकार्पण किया. वहीं, उन्होंने यहां पर स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत की. इसके साथ ही सीएम
योगी ने नई एंबुलेंस, संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली को
हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने
अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला है. कहा कि उनके कसाई दोस्त जहन्नुम चले गए,
इसलिए उनको परेशानी हो रही है.
कसाई मित्र चले गए जहन्नुम
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा
कि सपा प्रमुख कहते हैं कि उन्हें गोबर से दुर्गंध आती है. ये है इनकी असलियत.
क्योंकि ये गौ माता को कसाइयों के हवाले करते थे और हमने जब कसाइयों को जहन्नुम की
यात्रा पर भेजा तो इनको परेशानी हो रही है. उनकी परेशानी ये है कि उनके सब कसाई
मित्र जहन्नुम चले गए.
गोबर से आती है दुर्गंध
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अगर गंगा माता की
पूजा की है तो गंगा माता ने हमें एक नई पहचान दी है. उन्होंने कहा कि ये समाजवादी
पार्टी के लोग गोकशी करते थे, वो तस्करों और कसाइयों के साथ जिनके संबंध थे वह गौ माता की सेवा क्या
करना जानें. उनको तो गौ माता के गोबर से दुर्गंध ही आएगी. उन्हें अपने कृतियों में
दुर्गंध नजर नहीं आई. गौ माता की सेवा में दुर्गंध आती है, इसलिए
मुंह से निकल ही गया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *