नोएडा से बड़ी खबर: एक और एक्सप्रेस-वे का मिलने जा रहा सौगात, यमुना किनारे से पहुंचेंगे ग्रेटर नोएडा

- Nownoida editor1
- 01 Apr, 2025
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आज अपनी पहचान है, यहां बढ़ते उद्योगों की संख्या को देखते हुए, बड़ी संख्या में लोग यहां रह रहे हैं। लाखों के संख्या में नए लोग हर साल यहां रोजगार की तलाश में पहुंचते हैं। जिसके चलते इस शहर में ट्रैफिक का दवाब बढ़ता जा रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के लिए एक नए एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है। ताकि ट्रैफिक की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। ये एक्सप्रेस-वे यमुना नदी के पास से गुजरेगा और पुराने एक्सप्रेस-वे का दवाब कम करेगा। प्राधिकरण ने इस नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। बोर्ड बैठक में भी इस प्रोजेक्ट पर गहन चर्चा हुई थी, इस प्रोजक्ट के लिए रूट को लेकर बोर्ड बैठक में गहन चर्चा भी हुई थी।
ट्रैफिक का दवाब होगा कम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी तदात में लोग रह रहे हैं। इन दोनों शहरों के बीच अभी एक एक्सप्रेस-वे है, इसके अलावा भंगेल और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तरफ से भी ग्रेनो की कनेक्टिविटी है। इसके बावजूद यहां पर सभी रोड पर सुबह-शाम ट्रैफिक बाधित रहता है। जिसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने यमुना नदी के पास लोगों की सुविधाओं के लिए रास्ता बनाने की योजना पर काम कर रहा था। जिसे अब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। एक तरफ जहां पुराने एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक का दवाब बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर इस इलाके में रिहायसी और कमर्शियल प्रॉपर्टी तेजी से बढ़ रही है।
नए एक्सप्रेस-वे की जरूरत क्यों?
28 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में यातायात को लेकर जब बात रखी गई तो मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगर ये काम नहीं करता तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को मिलकर इसका समाधान निकालना होगा। दूसरी तरफ एक्सप्रेस-वे किनारे जिस तरह से कमर्शियल या फिर रिहायसी प्रोजेक्ट आए हैं, उसे देखते हुए एक्सप्रेस-वे बन जाने से एक तरफ जहां ट्रैफिक की समस्या को रोका जा सकता है, वहीं यमुना के किनारे कई नए प्रोजेक्ट भी बनेंगे। जिससे विकास का रास्ता और तेजी से खुलने के अवसर पैदा होंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *