शाहबेरी एलिवेटेड रोड निर्माण का रास्ता साफ, एक क्लिक में जानिए सबकुछ, लागत, कहां से आएगा पैसा और किसको होगा फायदा

- Nownoida editor2
- 01 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से लेकर एनएच 24 तक शाहबेरी एलिवेटेड
रोड निर्माण की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया गया है. ग्रेटर नोएडा की बोर्ड में
इसके निर्माण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी इसमें
सहयोग के लिए तैयार हो गया है. अब डीपीआर बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. शाहबेरी
एलिवेटेड रोड के निर्माण पर लगभग 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. वहीं 10 लाख लोगों को
इससे फायदा होगा.
एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने से बढ़ेगा लोड
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से एनएच 24 तक शाहबेरी होते हुए एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बैठक में पास हुआ. ग्रेटर नोएडा में तेजी से आबादी बढ़ रही है. आने वाले दस साल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 15 से 20 लाख आबादी और बढ़ने वाली है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो जाने से इन इलाकों में यातायात का लोड भी बढ़ेगा. इसी को ध्यान में रख कर एक मूर्ति चौक से एनएच-24 तक एलिवेटेड रोड बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा और गाजियाबाद प्राधिकरण मिलकर करेंगे खर्च
एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा इंटरनेशनल
एयरपोर्ट आने जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. इस रोड का निर्माण रीजनल
कनेक्टिविटी के तहत किया जाना है. इसलिए इसके निर्माण पर भी खर्च होगा वह, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा और
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मिलकर करेगा. इसका निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद
लगभग दस लाख लोगों को इससे फायदा होगा.
एनएचएआई से भी मिली मंजूरी
शाहबेरी एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से
सहमति मिल चुकी है. एलिवेटेड रोड के निर्माण में सहयोग के लिए भी राष्ट्रीय
राजमार्ग प्राधिकरण तैयार है. प्राधिकरण से अप्रूवल मिलने के बाद अब इसके लिए
डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके निर्माण पर लगभग 400 करोड़
रुपए खर्च होने का अनुमान है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *