Bareilly को सीएम योगी ने दी 932 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात, इस अभियान में सहयोग की लोगों से की अपील
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली पहुंचे. जहां सीएम योगी ने जनता को 932 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
- Rishabh Chhabra
- 01 Apr, 2025
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बरेली पहुंचे. जहां सीएम योगी ने जनता को 932 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ भी किया. बरेली कॉलेज के मैदान में आयोजित किए गए कार्यक्रम के मंच पर उन्होंने स्कूली बच्चों को किताबें और किट बांटी.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 2554 नई एंबुलेंस कीं रवाना
इसके साथ ही सीएम योगी ने मुख्यमंत्री उद्यम योजना के तहत लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किए. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी दारोगा, सिपाही को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए टैबलेट भी बांटे गए. वहीं बेहतर काम करने वाले उप निरीक्षक बदायूं को सम्मानित किया. सीएम योगी ने अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2554 नई एंबुलेंस को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.ॉ
लोगों से की स्कूल चलो अभियान से जुड़ने की अपील
बरेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज से हमारे सभी स्कूल और कॉलेज खुल रहे हैं. मैं सभी बरेली वासियों और उत्तर प्रदेश की जनता से अपील करूंगा कि कोई भी बच्चा छूटे ना, ये हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर कोई स्कूल चलो अभियान से जुड़े. स्कूल का सत्र शुरू होने के साथ ही हर जनप्रतिनिधि और हर शिक्षक स्कूल चलो अभियान से जुड़ेगा. मैं आप लोगों से अपील करूंगा कि आप इस अभियान से जुड़ें और राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाएं. इसके साथ ही अपने राज्य की साक्षरता दर को भी बढ़ाएं. हम हर बच्चे को साक्षर और सक्षम बनाएंगे. हर बच्चे की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ राज्य और देश के विकास और निर्माण में लगाया जाएगा. आज हमने बच्चों को स्कूली किताबें और यूनिफॉर्म देकर स्कूल चलो अभियान की शुभ शुरुआत कर दी है.”
2017 में शुरू किया ये अभियान
इसके अलावा सीएम योगी ने कहा, ‘2017 में सत्ता में आने के बाद हमने एक अभियान शुरू किया था, कि सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ना है. जब 2017 में बेसिक शिक्षा परिषद् की स्थिति देखी थी, तो हालत बहुत ज्यादा ख़राब थी. स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी तो दूर की कौड़ी जैसी लगती थी.’
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







