Bulandshahr में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, नमाज पढ़कर आ रहे बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार ने रौंदा, मौत

- Rishabh Chhabra
- 01 Apr, 2025
आए दिन कारों, ट्रकों और बाइकों की तेज रफ्तार के चलते कई हादसे सामने आते रहते हैं. मगर इन हादसों से ना तो लोग सबक लेते हैं और ना ही प्रशासन इन हादसों को रोकने में कामयाब होता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक हादसा मंगलवार को बुलंदशहर में देखने को मिला है.
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के मुंडाखेड़ा चौराहे के निकट नमाज पढ़कर आ रहे बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार ने रौंद दिया. हादसे में गंभीर रुप से घायल बुजुर्ग को सूरजमल जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *