https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Sambhal: योगी के सिंघम का नया अवतार, हिंदुओं का जीता दिल, गाया ऐसे भजन, देखें वीडियो

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

पूरे देश में इस समय नवरात्रों की धूम मची हुई है. जहां एक ओर लोग घरों में माता की चौकी का आयोजन कर रहे हैं. तो वहीं कई अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं. जिनमें लोग बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. मगर यूपी के संभल से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है. जिसे देखकर हर कोई सीओ साहब की भक्ति की तारीफ कर रहा है. 

नए अवतार में संभल सीओ का वीडियो वायरल

जी हां अक्सर अपने तीखे बयानों के चलते संभल के सीओ अनुज चौधरी सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहें होली पर मुस्लिम समाज को घरों में रहने ही हिदायत हो या फिर कोई और बड़ा मुद्दा. अक्सर ही अपने इन तीखे बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले संभल सीओ अनुज चौधरी का अलग ही अंदाज अब वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है. 

मंच पर भजन गाते नजर आए संभल सीओ

दरअसल संभल में सीओ अनुज चौधरी का वर्दी में ड्यूटी के दौरान मंच पर भजन गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीओ अनुज चौधरी एक धार्मिक कार्यक्रम में माता का भजन गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में माता की भक्ति में रमे संभल सीओ झूमते हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि संभल सीओ का ये अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *