वक्फ संशोधन बिल 2024 आज होगा पेश; विपक्षी दलों ने किया विरोध, कहा-संविधान के खिलाफ, हमें मंजूर नहीं

- Nownoida editor1
- 02 Apr, 2025
New Delhi: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज लोकसभा में पेश किया जा रहा है। इस बिल के जरिए मौजूदा वक्फ कानून में बदलाव किया जाना है। विधेयक पर कार्यमंत्रणा समिति (बीएसी)ने चर्चा के लिए आठ घंटे का समय तय किया है। वहीं, विपक्ष समेत कई मुस्लिम संगठन विधेयक के विरोध में हैं. लेकिन सत्ताधारी भाजपा ने राजग सहयोगियों की मदद से इसे पारित कराने की तैयारी कर ली है। तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यू विधेयक पर मोदी सरकार के साथ हैं। वहीं, पूरे देश में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। पुलिस हर जगह निगरानी कर रही है।
दोनों सदनों पेश होगा बिल
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार का इरादा इसी सत्र में विधेयक को दोनों सदनों में पारित कराने का है। भाजपा व कांग्रेस सहित कई दलों ने अपने-अपने सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा के सांसदों को बुधवार को, जबकि राज्यसभा सांसदों को बृहस्पतिवार को सदन में पूरे दिन मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
JPC ने बिल को लेकर दक्षिण भारत का किया दौरा
भाजपा सांसद और वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बनी JPC समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा कि मेहनत रंग आई है, JPC कमेटी ने इस बिल को लेकर दक्षिण भारत का दौरा किया था। उत्तर भारत का दौरा नहीं कर पाए थे. संसदीय कार्य मंत्री ने हमें कहा था कि देश के हर राज्य में जाएं. हर दिन हुई बैठकों में सभी नेता भी शामिल थे. आज संशोधित रूप में इस बिल को लेकर सरकार आ रही है। यह निश्चित ही एक ऐतिहासिक दिन है.आज इस बिल के पास होने से देश के गरीब, पसमांदा और आम मुसलमानों को इसका फायदा पहुंचेगा.
भाजपा तो जमीन से बहुत प्यार
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगी.जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है, उनकी ही बातों को अहमियत ना देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी? भाजपा तो वह दल है जिसे जमीन से बहुत प्यार है. रेलवे को बेचा, डिफेंस की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीनें बेची जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है तो दिल्ली वाले ऐसे लोगों को हटाते क्यों नहीं है?" समाजवादी पार्टी सांसद जावेद अली खान ने कहा कि कोई बिल लाना या संशोधन विधेयक लाना सरकार का विशेषाधिकार होता है. लेकिन यह विधेयक अनुचित तरीके से एक धर्म विशेष के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की दृष्टि से लाया जा रहा है। उम्मीद है कि जो दल आज भाजपा के सहयोगी दल के रूप में जाने जाते हैं और वे अपने धर्मनिरपेक्ष छवि को बनाए रखने के लिए भी चिंतित रहते हैं वे इस मामले में साथ नहीं देंगे। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग और हमारे नेता अखिलेश यादव का स्टैंड इस बिल के खिलाफ स्पष्ट है.ये बिल संविधान के खिलाफ है।
विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ
कांग्रेस सांसद डॉ. मल्लू रवि ने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के हितों के खिलाफ है। केवल केंद्रीय सरकार और कलेक्टर की शक्ति को केंद्रीकृत करने के लिए है लाया जा रहा है। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सरकार लोकतंत्र के खिलाफ जा रही है। हर धर्म की अपनी व्यवस्था होती है। सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "वक्फ बिल जब JPC में आया था, उसमें कमियों को देखते हुए संपूर्ण विपक्ष ने कुछ संशोधन दिए थे लेकिन सरकार ने एक बात नहीं मानी। यह बिल भारत के स्थापित संविधान के खिलाफ है.
काला कपड़ा पहनकर संसद पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे. इमरान प्रतापगढ़ी काले रंगा कुर्ता पायजामा पहना था. इस दौरान उनके हाथ में एक तख्ती भी थी, जिस पर लिखा था- वक्फ विधेयक को नकारें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *