15 साल से अटकी एलजी-शारदा रोड के निर्माण का रास्ता साफ, सीईओ की पहल पर मान गई टी-सीरीज कंपनी, जल्द होगा टेंडर

- Nownoida editor2
- 03 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडावासियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. लगभग 15 साल से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की रोड के निर्माण
की बड़ी बाधा दूर हो गई है. सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर रोड के लिए जमीन देने पर
टी-सिरीज प्रबंधन राजी हो गया है.
6 महीने में बनकर हो जाएगी तैयार
लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक
स्वीकृति भी हो गई है. लगभग 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर भी जल्द होने वाला
है. रोड का निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग छह माह लगेंगे. इस रोड के
बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नॉलेज पार्क 1, 2 व 3 और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. शारदा
विश्वविद्यालय से एलजी चौक की तरफ आने के लिए रोड 15 साल पहले से ही बनी हुई है.
15 साल से अटका था मामला
दरअसल, एलजी चौक से
शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने का मार्ग अमूमन 15 साल से अटका हुआ है. यह जमीन टी-सीरीज कंपनी की है. कई बार
कंपनी प्रबंधन से बात करके इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. मामला कोर्ट
में भी गया, लेकिन कंपनी रोड
बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हुई. एक ही तरफ की रोड बनी होने के कारण
एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वाहन इसी रोड से गुजरते
हैं. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.
सीईओ ने की पहल
सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चार्ज संभालने के बाद से ही
इन अधूरे रास्तों को पूरा करने में जुट गए. सीईओ ने एलजी चौक से शारदा
विश्वविद्यालय की रोड को बनाने के लिए टी-सीरीज कंपनी प्रबंधन से वार्ता की पहल
की. सीईओ के साथ ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल, परियोजना विभाग की टीम ने टी-सिरीज कंपनी
प्रबंधन से कई दौर की वार्ता की. हाल ही में इस मसले का हल निकल आया. वाहनों की
आवाजाही की दिक्कत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन रोड की जमीन देने को तैयार हो गया.
प्राधिकरण इस रोड को जल्द बनाने जा रहा है.
छह लेन की होगी सड़क
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि रोड को बनाने के लिए सीईओ से सैद्धांतिक व
प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. इसका टेंडर जल्द ही जारी होने जा रहा है. कंपनी का
चयन निर्माण जल्द शुरू करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि एलजी चौक से शारदा
विश्वविद्यालय के बीच तीन-तीन लेन की रोड बनेगी. टोटल छह लेन की रोड बनेगी. दोनों
तरफ सर्विस रोड और सेंट्रल वर्ज बनेगा. पहले से निर्मित रोड की री-सर्फेसिंग भी
होगी.
बढ़ेगी आवाजाही
उन्होंने कहा कि सर्विस रोड की ड्रेन के साथ ही मेन ड्रेन का भी निर्माण होगा.
निर्माण शुरू होने के बाद कार्य पूरा होने में छह माह का वक्त लगने का अनुमान है.
इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नॉलेज पार्क 1, 2 व 3 के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही हिंडन पर पुल
का निर्माण हो रहा है. इस पुल के चालू होने के बाद नोएडा के सेक्टर-143 से एलजी चौक के बीच वाहनों की आवाजाही
बढ़ेगी. इस लिहाज से भी एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय रोड काफी अहम है. इससे परी
चौक पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *