https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Kashi में पीएम मोदी की जनसभा स्थल का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मेंहदीगंज गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरते ही ग्रामीणों की भीड़ दौड़ पड़ी मगर भीड़ को रिंगरोड पर हो रोक दिया गया.

अधिकारियों और नेताओं से की वार्ता

इस हेलीपैड से मुख्यमंत्री की फ्लीट रिंगरोड अंडरपास के नीचे से प्रस्तावित जनसभा स्थल पर पहुंची. जहां पर खेतों की ओर नजर दौड़ाने के बाद जर्मन हैंगर पंडाल, मंच, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि के मैप को देखकर जानकारी ली. ग्रीन हाउस में बैठकर अधिकारियों व भाजपा नेताओं से वार्ता करके तैयारियों की जानकारी हासिल की और इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई कमी ना रहने के निर्देश दिए हैं. यहां पर दस मिनट तक रुकने के बाद मुख्यमंत्री का उड़नखटोला पुलिस लाइन के लिए निकल पड़ा.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाया हर-हर महादेव का नारा 

हेलीकॉप्टर के उतरते के साथ ही धूल और गेंहू की कटी फसल व भूसा उड़ने लगा. भूसा  और धूल उड़ने से परेशान होकर सुरक्षाकर्मी समेत भाजपा जन नाक-मुंह बंद करने लगे. वहीं सीएम योगी के जाते ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने हर-हर महादेव का नारा लगाया. 

पीएम का हेलीकॉप्टर उतरने को बनेंगे हेलीपैड

प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर पंडाल बनाने के लिए ट्रक से टेंट का सामान पहुंचने लगा है. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए भी तीन हेलीपैड बनाएं जाएंगे. इसके लिए भूमि का सीमांकन किया जा रहा है. इशकी वजह से गेंदे की फूल लगी खेत भी प्रवाहित हो रही हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *