Bareilly: अय्याश पति ने दूसरी शादी कर 8 माह की बेटी को उतारा मौत के घाट, मासूम के लिए मां लगा रही इंसाफ की गुहार

- Rishabh Chhabra
- 03 Apr, 2025
बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपनी आठ महीने की मासूम बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही है। महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली और फिर अपनी ही बेटी की हत्या कर शव को दफना दिया। पीड़िता ने पुलिस पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया, जिसके बाद आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं।
पति ने की दूसरी शादी, पत्नी को किया घर से बेदखल
फतेहगंज पश्चिमी के गांव धंतिया निवासी नाजुल की शादी 23 फरवरी 2022 को शेरगढ़ के जुनैद से हुई थी। नाजुल का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसे पति की अय्याशी की आदतों का पता चला। जब उसने विरोध किया, तो हालात और बिगड़ गए। पांच महीने पहले जुनैद ने नाजुल को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया, साथ ही उसकी दूधमुंही बच्ची को भी अपने पास रख लिया।
WhatsApp स्टेटस से मिली बच्ची की मौत की जानकारी
नाजुल ने कानूनी मदद ली, जिसके बाद कोर्ट ने उसे बेटी से मिलने की अनुमति दी, लेकिन जुनैद ने उसे मिलने नहीं दिया। इसी बीच, एक महीने पहले जुनैद ने मुस्कान नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली, जबकि उसका तलाक अब तक कोर्ट में लंबित है। 31 मार्च को नाजुल को जुनैद के WhatsApp स्टेटस से पता चला कि उसकी बच्ची की तबीयत खराब है। घबराई नाजुल अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां बताया गया कि बच्ची की मौत हो चुकी है और शव को दफना दिया गया है।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए नाजुल जब शेरगढ़ थाने पहुंची, तो पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी और उसे भगा दिया। निराश नाजुल ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या नाजुल को उसकी बेटी के लिए इंसाफ मिल पाएगा?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *