बुलंदशहर में मोबाइल को अपना बताना युवक को पड़ा भारी, दबंगों ने फोड़ा सिर, दहशत में परिवार

- Nownoida editor1
- 04 Apr, 2025
Bulandshahr: बुलंदशहर में दबंगों द्वारा दंबंगई करने का मामला सामने आया है. मामूली बात पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे पीड़ित का परिवार दहशत में है। नगर कोतवाली क्षेत्र के धमेड़ा अड्डा निवासी परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।
पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की
रिहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि व मोबाइल लेकर वह अपने घर आ रहा था। तभी मोहल्ले के एक शाहिद ने उसको रोक लिया और उसके मोबाइल को अपना बताने लगा। जब रिहान ने उसका विरोध किया तो शाहिद ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच रिहान के सिर में किसी भारी चीज़ से वारकर उसे घायल कर दिया। दबंग वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।व वहीं, पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
नोएडा में अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार
वहीं, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए अभियान जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दबिश देकर थाना फेज 1 स्थित सेक्टर 8 नर्सरी के गेट के पास से रोशन शाह पुत्र संजय शाह को शराब की अवैध बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। रोशन के पास मस्ताना देशी शराब ब्रांड के 24 बोतल ( 375 एमएल) बरामद हुआ है। यह देशी शराब हरियाणा राज्य में बिक्री के लिए ही वैध है। पकड़े देशी सराब तस्कर के खिलाफ धारा 60/63 के अन्तर्गत थाना फेज 1 में केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई की।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *