सदन में उठी ग्रेनो वेस्ट तक मेट्रो लाने की आवाज, सांसद बोले- 8 साल से अटकी परियोजना से रुका विकास, जाम समस्या विकराल

- Nownoida editor1
- 04 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो रेल की सेवा शुरू करने की मांग सदन में उठाई गई है. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने मेट्रो परियोजना जल्द शुरू करने की बात सदन में कही है। इसके साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास से जुड़ी योजनाओं के साथ ही जेवर में बनकर तैयार जेवर एयरपोर्ट के जल्द लोकार्पण की मांग भी की है।
विश्व पटल पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा की पहचान
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा से जुड़े इन मुददों को उठाया। सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष की सीट पर पीठासीन श्रीमती संध्या राय के सामने मांग उठाई। सांसद ने कहा कि ‘मेरे संसदीय क्षेत्र के नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर उत्तर प्रदेश की शो-विंडो हैं। विश्व पटल पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा ने अपनी पहचान बनाई है।
ग्रेनो बसाते समय मेट्रो का किया गया था वादा
सांसद ने आगे कहा कि गौतमबुद्घनगर संसदीय क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस समय 8 लाख से अधिक की आबादी है। बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छात्र भी रहते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जब बसाया गया तब कहा गया था कि यहां मेट्रो आएगी। लेकिन पिछले 8 वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट अटका है। कुछ समय पहले जब नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) के अध्यक्ष डॉ. लोकेश एम से जानकारी ली तो पता चला कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो के निर्माण के लिए अपने हिस्से की राशि शहरी विकास मंत्रालय को सौंप दी है। वहीं, पिछले 6 माह से शहरी विकास मंत्रालय के पास मेट्रो परियोजना की फाइल रूकी है।
जेवर एयरपोर्ट का लोकार्पण जल्द करने की मांग
सांसद ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में
जाम की बहुत बड़ी समस्या है और यहां विकास रूका हुआ है। इसलिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट
तक मेट्रो की परियोजना को जल्द शुरू किया जाना चाहिए. ग्रेटर नोएडा के पास जेवर
में बनकर तैयार जेवर एयरपोर्ट का लोकार्पण भी जल्द किया जाए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *