जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड में नोएडा पुलिस, सड़क पर अधिकारी कर रहे पैदल मार्च, अफवाहों से बचने की अपील
- Sajid Ali
- 04 Apr, 2025
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस को
अलर्ट मोड में रखा गया. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ नमाज के बाद मुस्लिमों के द्वारा
विरोध की आशंका को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
पुलिस के आला अधिकारी कर रहे पैदल मार्च
पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ सड़क पर निकलकर पैदल मार्च
करते दिखे. मस्जिदों के इमामों और समिति के लोगों के साथ भी पुलिस की ओर समन्वय
स्थापित करने के लिए लगातार बातचीत की जा रही है. पुलिस की ओर से शान्ति व्यवस्था
बनाए रखने की अपील की जा रही है. वहीं, अपवाह फैलाने
वालों पर पुलिस की विशेष नजर है. नोएडा और ग्रेटर की मस्जिदों के आसपास पुलिस बल
को तैनात किया गया है.
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अलर्ट मोड में सुरक्षाकर्मी
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर तीनों जोन में
डीसीपी/एडीसीपी के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा
पुलिस बल के साथ सभी मस्जिद, मदरसा व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए
सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. इस
दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीना व अपर पुलिस आयुक्त
मुख्यालय अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अधिकारी कानून
व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हैं.
अफवाहों से बचने की अपील
पुलिस अधिकारियों के द्वारा आस-पास के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बातचीत की
गयी और सभी को समझाया जा रहा है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा
शांति व्यवस्था को बनाए रखें. भ्रामक खबर फैलाने वाले के बारे में तत्काल पुलिस को
सूचित किया जाये ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके. पुलिस
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को भी लगातार गश्त पर रहने
का निर्देश दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







