मां ने दो बच्चों संग फांसी लगाकर दे दी जान, घरेलू विवाद बना कारण, अस्पताल वालों ने पुलिस को बुलाया

- Nownoida editor2
- 04 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने
वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या
कर ली है. घरेलू विवाद के कारण शुक्रवार की सुबह एक 35 वर्षीय महिला ने अपनी बेटी
और बेटे के साथ छत पर जाकर दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
आनन-फानन में परिवार वाले उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी और पुलिस
को बुला लिया.
पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल को थाना बिसरख
क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक निजी हॉस्पिटल में
एक महिला आरती को दो बच्चों के साथ मृत अवस्था में परिवार जनों के द्वारा अस्पताल
में भर्ती कराया गया है. जहां पर चिकित्सकों के द्वारा तीनों की फांसी लगाने से
मृत्यु होना बताया गया.
घरेलू विवाद में मां ने बच्चों संग की आत्महत्या
इस सूचना पर फील्ड यूनिट सहित सभी अधिकारी पुलिस बल के साथ अस्पताल और
घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर घटना की गहनता से जांच की गई तो प्रथम दृष्टया ज्ञात
हुआ कि आरती ने घरेलू क्लेश के कारण घर के ऊपरी छत पर जाकर अपनी बालिका और बालक के
साथ छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटककर सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
है.
पुलिस मामले की कर रही जांच
मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना के सभी
पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित है. अन्य
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मृतक आरती की उम्र करीब 35 वर्ष है, बच्ची की उम्र 6 साल और लड़के की उम्र 5
साल बताई जा रही है. आरती के पति का नाम राजकुमार है. बिसरख थाना क्षेत्र के
पुराना हैबतपुर की घटना है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *