अवैध संबंध के शक में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, सिर पर हथौड़ा मारकर ले ली जान

- Nownoida editor2
- 04 Apr, 2025
Noida: नोएडा में पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी है. अवैध
संबंधों के शक में पति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दी है. हत्या की सूचना के बाद मौके
पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी पति नुरुल्लाह हैदर को पुलिस ने
हिरासत में ले लिया है. मृतक आसमा के परिजनों से संपर्क कर पुलिस ने मामले की
जानकारी दी. थाना फेस 1 इलाके के सेक्टर 15 का यह मामला है. नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने इस हत्या
की जानकारी दी.
पुलिस टीम के साथ पहुंचे डीसीपी राम बदन सिंह
नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा कि चार अप्रैल को सूचना कंट्रोल एक्स से
सूचना मिली कि सेक्टर 15 में एक महिला की हत्या कर दी गई है. इस सूचना पर तत्काल
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मैं और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मौके पर
सी-154 मकान नंबर है, उसमें जाने पर पता चला
नुरुल्लाह हैदर नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी आसमा की अवैध संबंधों के शक में
हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना फेज वन में मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है. अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है. शव का पंचनामा कराकर आवश्यक
विधिक कार्रवाई की जा रही है. किसी तरह की कोई कानून व्यवस्था की समस्या नहीं है.
कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बेटे ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नुरुल्लाह हैदर के बेटे ने पुलिस को
सूचना दी की उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी है. मृतक के बेटे ने पुलिस को
बताया कि अवैध संबंध का शक होने के कारण सिर में हथौड़ा मारकर उसके पिता ने उसकी
मां की हत्या कर दी है. उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस के अधिकारी पुलिस बल और
फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर
पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. आरोपी पति नुरुल्लाह हैदर को पुलिस हिरासत में
ले लिया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *