https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

NCR में जारी है आग का कहर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बाद गाजियाबाद में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

top-news
NCR में जारी है आग का कहर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बाद गाजियाबाद में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट सिटी जोन के विजयनगर थाना क्षेत्र में कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई. दमकल की 2 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. विजयनगर के सिद्धार्थ विहार के पास यह आग लगी थी. इलाके में अवैध प्लास्टिक के गोदाम बनाए गए है. शिकायत के बाद भी गोदाम को हटाया नहीं गया है.

बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी आग का कहर जारी है. शनिवार को दो जगहों पर भीषण आग लगी थी. सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित बहलोलपुर चोटपुर कॉलोनी में कबाड़ गोदाम और झापड़ी में आग लग गई, जबकि सूरजपुर में एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लगी. दोनों ही घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


कबाड़ गोदाम और झोपड़ी जली

नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित बहलोलपुर चोटपुर कॉलोनी में देर रात भीषण आग लग गई. आग झुग्गियों और कबाड़ के गोदामों में लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आग की लपटें देखकर लोग सहम गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कुछ दिन पहले भी झुग्गियों और कबाड़ के गोदामों में आग लगी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण और फायर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, जिससे ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं.

फैक्ट्री की आग बुझाने में लगी कई गाड़ियां

वहींग्रेटर नोएडा के कस्बा सूरजपुर के औद्योगिक साइट क्षेत्र में देर रात आग लग गई. टायर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया. टायर की फैक्ट्री होने से आग की लपटें और धुआं बहुत तेजी से उठ रहा था. जिससे फैक्ट्री के आसपास लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना पर दमकल विभाग की 10-12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीदर्जनों गाड़ियों के माध्यम से आग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *