https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में ऑल इंडिया ओपन रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट अगले महीने होगा, 8 लाख रुपये इनाम होंगे वितरित

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noia:नोएडा में शतरंज प्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. गौतम बुद्ध कप ऑल इंडिया ओपन रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट 3 और 4 मई 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट ‘अपार्टमेंट टाइम्स’ द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेज़बानी दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-132 करेगा. यह आयोजन उत्तर प्रदेश में शतरंज को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है।

1000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद 
टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 8 लाख रुपए है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर और शतरंज ओलंपियाड में दो बार स्वर्ण पदक विजेता विदित गुजराती द्वारा प्रदान किया जाएगा।   इस टूर्नामेंट में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. अंडर-8, 10, 12, 14, 16, ओपन, अनरेटेड और रेटेड श्रेणियां शामिल हैं। लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग वर्गों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश सहित देशभर से 1000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।

स्विस प्रणाली के तहत होगा खेल
टूर्नामेंट स्विस प्रणाली के तहत खेला जाएगा और FIDE (फिडे) के आधिकारिक नियमों का पालन किया जाएगा। इसके तहत रैपिड फॉर्मेट में प्रत्येक खिलाड़ी को पहली चाल से 15 मिनट + 5 सेकंड प्रति चाल का समय मिलेगा। ब्लिट्ज फॉर्मेट में प्रत्येक खिलाड़ी को पहली चाल से 3 मिनट + 2 सेकंड प्रति चाल का समय मिलेगा। सभी वर्गों के विजेताओं को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी को योग्यता प्रमाण पत्र और भागीदारी प्रमाण पत्र (ई-प्रमाण पत्र) भी प्रदान किए जाएंगे।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शतरंज को बढ़ावा देना उद्देश्य
ट्रूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अमित शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध कप के शुभारंभ की घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य है शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शतरंज को बढ़ावा देना, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें मंच प्रदान करना. डीपीएस-जीबीएन इस आयोजन का भागीदार बनकर अत्यंत उत्साहित है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार,शतरंज विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और संज्ञानात्मक क्षमताओं को विकसित करता है। यह प्रतियोगिता छात्रों में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाएगी, बल्कि उनके बौद्धिक, सामाजिक, और भावनात्मक विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *