अजनारा होम सोसाइटी में क्यों लोग हो रहे बीमार? मेडिकल की टीम जांच करने पहुंची
- Sajid Ali
- 07 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब अजनारा होम्स सोसाइटी के 100 से 150 अधिक लोग बीमार हो गए हैं. पिछले तीन दिन में पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद मेडिकल की टीम सोसाइटी में पहुंचकर जांच की।
पानी से आ रहा दुर्गंध
वहीं, सोसाइटी लोगों का आरोप है कि सप्लाई वाले पानी में दुर्गंध आ रही है. जिसकी शिकायत मेंटेनेंस टीम से की है. मेंटेनेंस टीम की ओर से पानी में किसी तरह की कोई दिक्कत होने से इनकार कर दिया है. मेंटेनेंस डिपार्टमेंट पानी के टैंकों की सफाई नहीं करवाता है।सिर्फ पानी की वजह से ही दिक्कत हो रही है। प्राधिकरण की टीम ने मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को पानी का टेस्ट कराने के लिए कहा है।
सोसायटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने आरोप लगाया है कि सप्लाई वाले पानी के कारण बच्चे, बुजुर्ग और बड़े सभी में पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत आ रही है. टावरों में रहने वाले की ओर से सोसायटी के ग्रुप में बीमार होने की शिकायत आ रही है. छह टावरों में रहने वालों में से लगभग 100 से अधिक लोग बीमार हुए हैं. परिसर में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है.
मेंटेनेंस टीम पर लापरवाही का आरोप
चंदन सिन्हा ने कहा कि अजनारा होम्स के टावर वी, वी-1, एम, ए और एन में सबसे अधिक लोगों के बीमार होने की शिकायत आई है। सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके ससुर पेट दर्द से परेशान थे. उन्हें लगा कि मौसम बदलने के कारण ऐसा हो रहा है लेकिन बाद में पता चला कि सोसायटी में कई लोगों में इस तरह की शिकायत आ रही है। अजनारा होम्स सोसायटी के मेंटेनेंस मैनेजर हेमंत राणा ने कहा कि लोग मौसम के कारण बीमार हुए होंगे, पानी में कोई दिक्कत नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







