https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से पूछताछ, कहा- न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Sambhal: पिछले साल नवंबर के महीने में संभल में हुई हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क अपना बयान दर्ज कराने कोतवाली थाना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्होंने जांच में पुलिस को सहयोग करने की बात कही है. पिछले दिनों संभल पुलिस की एक टीम उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें नोटिस दिया था और बयान दर्ज कराने के लिए थाना बुलाया था.

बयान दर्ज कराने थाना पहुंचे सांसद

24 नवंबर 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, इसी मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. सांसद पर लोगों को भड़काने का आरोप है. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें थाना बुलाया गया था. सांसद आज बयान दर्ज कराने के लिए संभल कोतवाली पहुंचे.

न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

इस दौरान सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि जब मुकदमा दर्ज हुआ और मेरा नाम गलत तरीके से इसमें शामिल किया गया, तो मैने अखिलेश यादव के नेतृत्व में स्पीकर साहब से मुलाकात की थी. मैने अपने साथ हुए अन्याय के बारे में चिंता जताई थी, क्योंकि मुझे सुरक्षा का अधिकार है. इस कारण हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि हमें न्याय मिले. उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक कानूनी लड़ाई जारी रहेगी.

जेल में हैं मस्जिद के सदर जफर अली

बता दें कि संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पुलिस ने ईद से पहले गिरफ्तार कर लिया था. जफर अली पर अशांति फैलाने की साजिश रचने और गंभीर अपराधों में झूठे बयान देने का आरोप है. इस मामले में सांसद पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. विधायक के बेटे पर भी अशांति फैलाने का आरोप है. हाई कोर्ट ने सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और कोर्ट के आदेश के मुताबिक ही कार्रवाई चल रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *