ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में 350 लोग हुए बीमार, शासन-प्रशासन कब लेगा सुध?
- Shiv Kumar
- 08 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में बीमार लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दूषित पानी पीने की वजह से जहां कल तक की 100 से 150 के बीच लोग बीमार थे। वहीं, मंगलवार को बीमारों की संख्या दोगुना से अधिक हो गई है। सोसाइटी के कई लोगों का कहना है कि यहां पर कम से कम 500 लोग बीमार है। लेकिन अभी तक 300 से 350 लोगों ने ही पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत बता चुके हैं। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि स्थानीय शासन-प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है।
प्राधिकरण ने भी खानापूर्ति की
गौरतलब है कि सोमवार को अजनारा होम्स सोसाइटी में में दो अस्पताल की टीम आई थी और लोगों के हेल्थ चेकअप किए गए थे। लेकिन अभी तक यह सिलसिला बढ़ता हुआ ही दिखाई दे रहा है। प्राधिकरण की टीम ने भी मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से पानी की टेस्ट के लिए कहा था। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस डिपार्टमेंट लापरवाही पर तो रहा है। इसलिए प्राधिकरण को खुद यह काम करवाना चाहिए था, लेकिन प्राधिकरण की टीम भी लापरवाही बरत कर चली गई। अजनारा हम में मरीजों की संख्या बढ़ने से वहां के लोग काफी परेशान है। बीमारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
इको विलेज वन में भी दूषित पानी सप्लाई
गौरतलब है कि इको विलेज वन सोसाइटी के घरों में भी 2 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। साथ ही, कई लोगों को उल्टी, पेट दर्द की शिकायत हो रही है, करीब 12 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। जबकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटी में दूषित पानी से लोग बीमार हो चुके हैं। इको विलेज वन, पंचमुखी अपार्टमेंट, हवेलिया वैलेंसिया, अरिहंत गार्डन सोसायटी में करीब 500 से 600 में लोग बीमारी की चपेट में आए थे।
बड़ा सवाल?
ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दूषित पानी सप्लाई और इसे पीने से लोगों के बीमार होने का यह पहला मामला नहीं है। ऐसी समस्याएं यहां की सोसाइटियों में आए दिन होती रहती हैं, लेकिन इसका स्थायी समाधान के बारे में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। क्या स्थानीय शासन-प्रशासन ग्रेनो वेस्ट में रहने वाले लोगों से हमदर्दी नहीं है या इन्हें लावारिस समझा जाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







