https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

चार लुटेरों के साथ नोएडा पुलिस का हो गया आमना-सामना, एनकाउंटर में दो को लगी गोली, महिलाओं को बनाते थे निशाना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: सेक्टर 113 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान 4 शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो को कॉम्बिक कर पकड़ा गया. पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.  

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

घायल बदमाशों के कब्जे से लूट की चेन, अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किए गए हैं. ये लोग राह चलते लोगों को बहला फुसलाकर उनके असली जेवरात ले लेते और नकली दे देते हैं. पकड़े गए बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. नोएडा के सेक्टर 113 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई है.

पुलिस को देख भागने लगे

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल को थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा एफएनजी भरत हॉस्पिटल के पास चेकिंग की जा रही थी तभी सामने से 02 मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और मोटरसाइकिल मोड़ कर ककराला की तरफ भागने लगे.

पुलिस ने पीछा किया तो कर दी फायरिंग

पुलिस द्वारा पीछा किया तो उनमें से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति डिवाइडर से टकराकर गिर गए. जान से मारने की नीयत से पुलिस पर उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में की गयी जवाबी कार्रवाई में 02 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिनकी पहचान साजिद अली उर्फ सिकंदर और मोहम्मद अली उर्फ फरान के रूप में हुई है.

वहीं, अन्य दो बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान नासिर और राजा अली के रूप में हुई है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से सोने के 04 कड़े, 01 सोने की चेन और नकली गहने पीली धातु के, दो तमंचे .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस एवं दो अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है.

महिलाओं को बनाते थे निशाना

पूछताछ करने पर पता चाल कि चारों बदमाश राह चलते व्यक्तियों को खासकर गहने पहनी महिलाओं को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी करके असली सोने के जेवर उतरवाकर नकली गहने कागज में लपेटकर दे देते थे. राह चलती महिलाओं से झपटमारी कर चैन छीनने जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे. चारों बदमाश जगह बदल-बदलकर विभिन्न शहरों व राज्यों में ऐसी घटनाओं को अंजाम देते थे. अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *