https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आगरा में पत्नी-बेटी की गला रेतकर हत्या, पांच महीने पहले की थी दूसरी शादी, फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Agra: आगरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच के लिए पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यूपी के आगरा जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के खतैना में पांच महीने पहले दूसरी शादी करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गया. कमरे से जब दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने की स्तिथि देखकर होश उड़ गए. कमरे में मां-बेटी का शव पड़ा मिला. पुलिस ने फौरन फॉरेंसिक टीम को बुलाई और सबूत जुटाए गए. वहीं, दोनों शवों को कब्जा में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

गला रेतकर की गई हत्या

लोहामंडी के एसीपी मयंक तिवारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कई दिनों से बंद एक घर से दुर्गंध आ रही है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई. कमरे में बेड पर 9 साल की बच्ची और जमीन पर उनकी मां शबीना का शव मिला. दोनों के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं.

पांच महीने पहले की थी दूसरी शादी

उन्होंने कहा कि दोनों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है. शव चार दिन पुराने हैं, जिस वजह से डेड बॉडी पूरी तरह से फूल गई थी, शव सड़ने लगे थे. जिससे दुर्गंध आ रही थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस हत्या की हर पहलुओं की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मकान में राशिद रहता है. राशिद ने 5 महीने पहले दूसरी शादी की थी. राशिद का मोबाइल बंद है.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *