ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में ईडी की छापेमारी, 6 ठिकानों पर कागजात खंगाल रही टीम, 40 करोड़ की हेराफेरी का है मामला

- Nownoida editor2
- 10 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल में प्रवर्तन निदेशालय की
छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए ईडी की टीम 4 इनोवा गाड़ियों में पहुंची है.
ईडी के अधिकारी मॉल के ऑफिस में कागजात खंगाल रहे हैं. डीएस ग्रुप और मॉल के मालिक सतिंदर सिंह भसीन उर्फ मोंटू भसीन में काफ़ी दिनों से पार्टनरशिप को लेकर विवाद चल रहा है.
डीएस ग्रुप और पुलिस के खिलाफ मोंटू भसीन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की
है.
40 करोड़ की ठगी का मामला
मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने वेनिस मॉल के मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
की है. ग्रेटर नोएडा के वैनिस मॉल के मालिक सतिंदर सिंह भसीन के ठिकानों पर
छापेमारी चल रही है. दिल्ली, नोएडा, गोवा में करीब छह ठिकानों पर यह छापेमारी चल
रही है. निवेशकों से पैसा हड़पने के मामले में पीएमएलए के तहत यह कार्रवाई की गई.
कंपनी पर आरोप है कि घर खरीदने वालों से करीब 40 करोड़ रुपए कंपनी ने ठगे हैं.
छह ठिकानों पर चल रही छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई भसीन इन्फोटेक एंड
इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, उसके डायरेक्टर, मालिक सतिंदर सिंह भसीन और कुछ
दूसरे लोगों के खिलाफ की जा रही है. पीएमएलए के तहत ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस
मॉल, नोएडा, दिल्ली और गोवा के छह
ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है.
निवेशकों ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
ईडी की जांच करीब 40 एफआईआर पर आधारित है, जो कि पुलिस थानों में दर्ज हैं. कंपनी और उसके मालिकों के
खिलाफ निवेशकों ने थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें वैसे निवेशक शामिल हैं
जिन्हें घर वादे के मुताबिक घर नहीं दिए गए. निवेशकों से ठगी गई अनुमानित रकम करीब
40 करोड़ बताई जा रही है, इसी की जांच केंद्रीय एजेंसी ईडी
कर रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *