पति को साली के पास भेज, दामाद के साथ भागी, दामाद ने ससुर से कहा- 20 साल रह लिए अब सास रहेगी मेरे साथ, भूल जाओ उसे

- Nownoida editor2
- 10 Apr, 2025
Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक मामला सामने आया है जहां पर
सास और दामाद की लव स्टोरी इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है. हालांकि कहा जा रहा
है कि एक रिश्ते को कलंकित कर दिया गया है. वह भी ऐसे मौके पर जब बेटी की शादी को
केवल 9 दिन रह गए हो. 9 दिन पहले ही दामाद अपने सास को लेकर फरार हो गया, जिस बेटी की शादी थी उसने रोते हुए अपनी
बात बताई और कहा कि उसकी मां जो है उसके होने वाले पति के साथ फरार हो गई है.
मां जिए या मरे, फर्क नहीं पड़ता
बेटी का कहना है कि उसकी मां और उसके होने वाले पति के बीच पिछले चार महीनों
से बातचीत चल रही थी. शादी ने नौ दिन पहले दोनों भाग गए. उसका कहना है कि अब वह
जिए या मरे, उससे कोई मतलब
नहीं है. बेटी का कहना है कि उसकी मां करीब 3.50 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के
जेवरात लेकर घर से भाग गई. उसने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घर में
अब 10 रुपये तक नहीं छोड़े. बेटी ने आगे कहा कि मां जो पैसा-सोना-चांदी लेकर गई है, वह वापस आ जाए, बस इतनी ही ख्वाहिश है. बेटी कहती है कि उसकी मां रात-रातभर
उसके साथ बातें करती थी और अब दोनों लापता हैं.
ससुर से कहा पत्नी को भूल जाओ
महिला के पति जितेंद्र कुमार ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके होने वाले दामाद
ने उनको फोन किया था और इधर-उधर की बातें करने के बाद उसने यह बोला कि तुम्हारी
पत्नी अब मेरे साथ नहीं है कई बार फोन करने पर हड़काने लगा. जितेंद्र ने बताया कि
उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि वह मेरे साथ अब है और उसने यह भी कहा कि तुम
उसके साथ बहुत रह लिए. 20 साल का वक्त तुमने उसके साथ में गुजार दिया अब तुम उसको
भूल जाओ.
पति को साली के पास भेज,
दामाद के साथ भागी
मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे साली के पास
शादी का कार्ड देने के लिए भेजी थी. बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय की गई थी. ऐसे
में कार्ड वहां पहुंचना जरूरी था. जब मैं साली के यहां कार्ड देकर घर आया तो पत्नी
नहीं थी. कुछ समय के लिए लगा कि किसी रिश्तेदारी के यहां गई होगी लेकिन जब
रिश्तेदारों को पूछा गया तो फिर उन्होंने मना कर दिया. बाद में पता लगा कि होने
वाले दामाद के साथ में उनकी वाइफ भाग चुकी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *