https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Kashi में 'नमोत्सव', बीजेपी की मेगा तैयारी, ये रहेगा पूरा शेड्यूल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का 50वां दौरा करने वाले हैं. इस खास अवसर पर पीएम मोदी काशीवासियों को 3,884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 1,629 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2,255 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाना है.

पीएम का अपने संसदीय क्षेत्र में 50वां दौरा

वहीं पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर काशी क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल का कहना है कि ऐसा पहली बार होगा जब कोई मौजूदा प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र का 50वीं बार दौरा करेंगे. मेहंदीगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे लखनऊ से मेहंदीगंज पहुंचेंगे. जहां पर प्रधानमंत्री की जनसभा 11 बजे शुरू होगी. इस दौरान शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम भी होगा. 

पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां पूरीं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर वाराणसी में हर ओर उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में मेहंदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा में लगभग 50 हजार लोग पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए मौजूद होंगे. 


सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

वहीं जनसभा स्थल पर भीड़ प्रबंधन, बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का भी प्रशासन और भाजपाइयों द्वारा विशेष ध्यान रखा गया है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने संपूर्ण क्षेत्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है. ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न किया जा सके. 

कार्यकर्ताओं में दिख रहा गजब का उत्‍साह

भाजपा नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री का यह 50वां दौरा उनके काशी के प्रति समर्पण को जाहिर करता है. स्थानीय सांसद के रूप में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को ना केवल विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. बल्कि इसे एक मॉडल क्षेत्र के रूप में भी स्थापित किया है. इस दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बड़ी संख्या में जनसभा में शामिल होने को आतुर हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *