Mumbaiआतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की भारत वापसी, सपा सांसद डिंपल यादव ने दी ये प्रतिक्रिया

- Rishabh Chhabra
- 10 Apr, 2025
मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत वापस लाया जा रहा है. मुंबई 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राणा को भारत लाना अच्छी बात- डिंपल
तहव्वुर हुसैन राणा की भारत वापसी को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है कि उसे दिल्ली वापस लाया जा रहा है और यहां पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो वास्तव में सकारात्मक है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आरोपी को वापस लाने में इतने साल क्यों लग गए?
विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार-डिंपल
वहीं इस दौरान सपा सांसद ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध पर कहा कि अगर संयम और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाता है, तो मुझे बिल्कुल नहीं लगता है कि इससे सरकार को कोई आपत्ति होगी. आखिरकार विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.
"हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त"
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर कहा कि "जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं."
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *