Greator Noida में 5 शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 20 किलो गांजे के साथ बरामद हुआ ये समान
- Shiv Kumar
- 13 Jan, 2025
ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस को 20 किलो अवैध गांजा और लूट के पांच हजार रुपए नगदी, घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने 10 दिन पहले रामगढ़ फाटक के पास से युवक से 22 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे और गांजा तस्कर बताए जा रहे हैं।
बदमाशों से पुलिस ने बरामद किया 20 किलो गांजा
दरअसल थाना दादरी पुलिस ने सोमवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गांजा तस्कर व लूट करने वाले अभियुक्तों पंकज पुत्र धर्मवीर सिंह, विक्की पुत्र सुभाष, अंशुल चंन्दीला पुत्र करन सिंह, विनय कुमार पुत्र यशपाल सिंह और नितिन पुत्र धर्मवीर सिंह चन्दीला को 20 किलोग्राम गांजा, 5000 रूपये (लूटे हुए) व 1 बलैनो कार बिना नम्बर के साथ रामगढ अण्डर पास के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए रूपयों के बारे में अंशुल, विनय, नितिन ने बताया कि इन तीनों ने मिलकर करीब 10-11 दिन पहले रामगढ अण्डरपास के पास से एक व्यक्ति को रोककर उससे 22,200/- रूपये लूट लिए थे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







