https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मैजिक पेन का इस्तेमाल कर लोन के नाम पर 5.25 लाख रुपये ठगे, जानिए कैसे कार के लिए फाइनेंस करने के नाम पर की ठगी?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:  यदि आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और उसके लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि लोन दिलाने के नाम पर बैंक का एजेंट बनकर साइबर अपराधी आपको लाखों रुपए की चपत लगा सकते हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हाइटेक शहर नोएडा में सामने आया है। नोएडा में रहने वाले आशीष उपाध्याय से साइबर ठगों ने लोन दिलाने के नाम पर 5.25 लाख की ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर फिलहाल साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कार खरीदने की सोच रहे व्यक्ति को बनाया शिकार
नोएडा के रहने वाले आशीष उपाध्याय ने बताया  कि वह एक SUV-700 कार खरीदने के लिए विभिन्न डीलरों से संपर्क में थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को फाइनेंसर बताकर उससे संपर्क में आया। राजीव धींगरा नामक व्यक्ति ने अपने साथी प्रेम प्रकाश सिंह (फर्जी नाम–अंकित) के साथ मिलकर उसे झांसे में लिया। आशीष ने बताया कि आरोपियों ने लोन की प्रक्रिया के लिए तीन चेक लिए, जिसमें एक कैंसिल और दो अन्य जिन पर उन्होंने मैजिक पेन से हस्ताक्षर कराए। बाद में इन चेकों से छेड़छाड़ कर उसका नाम को मिटाकर ‘सेल्फ पे’ कर दिया। इसके बाद फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित एसबीआई शाखा से 5,25,000 रुपये निकाल लिए।

फर्जी सिम और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर की ठगी
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर सफलता मिली। 9 अप्रैल को राजीव धींगरा और प्रेम प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि फर्जी सिम कार्ड लेने के लिए गूगल से आधार कार्ड डाउनलोड कर उस पर मॉर्फिंग की गई और बिना बायोमेट्रिक के सिम प्राप्त कर मोबाइल में डालकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद उन्होंने उपयोग किए गए मोबाइल फोन, मैजिक पेन आदि को नष्ट कर हिंडन नदी में फेंक दिया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *