नोएडा में 7 केंद्रों पर होगी एनडीए और सीडीएस की परीक्षा, जिला प्रशासन ने कसी कमर, नकल रोकने की बनाई प्लानिंग

- Nownoida editor2
- 11 Apr, 2025
Noida: संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से 13 अप्रैल को 7 केंद्रों पर होने वाली एनडीए/एनए (I) एवं सीडीएस परीक्षा(I) 2025 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
संघ लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुसार तैयारी करें
अतुल कुमार ने कहा कि संबंधित अधिकारी अपनी सभी तैयारियां परीक्षा से पूर्व संघ लोक सेवा आयोग के मानकों के अनुरूप सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। किसी भी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढंग से संपन्न कराने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का बहुत ही अहम योगदान होता है। इसीलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। अपनी-अपनी ड्यूटी स्थलों पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।
लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि परीक्षा में यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही संज्ञान में आती है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापक को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण कर मूलभूत सुविधाएं एवं सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से निरीक्षण के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर विशेष फोकस रखा जाए। कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा पाए।
संघ लोक सेवा आयोग के
इंस्पेक्टिव ऑफिसर अनीश भारद्वाज ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं लोकल इंस्पैक्टिंग
ऑफिसर तथा केंद्र व्यवस्थापकों को मानकों के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने की
विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया
कि एनडीए व एन परीक्षा(I) जनपद में तीन
परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में तथा सीडीएस परीक्षा (I) परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित
होगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *