Kanpur: ससुर का ऑडियो सुन दामाद के होश फाख्ता, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, जानें क्या हैं पीड़ित की पत्नी के अरमान
कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे सुन कर आपका दिल भी दहल उठेगा.
- Rishabh Chhabra
- 11 Apr, 2025
कानपुर के कल्याणपुर इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसे सुन कर आपका दिल भी दहल उठेगा. जी हां यहां पर एक महिला अपने पिता से अपने पति की हत्या की मांग कर रही है. वायरल ऑडियो में पिता एक साथी से कट्टा (देशी पिस्तौल) की मांग कर रहे हैं और दामाद को गोली मारने की बात कह रहे हैं. ये मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवक ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताया है.
पति के खून से नहाना चाहती है पत्नी
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक की शादी करीब सात साल पहले नरवल की एक युवती से की गई थी. दोनों का पांच साल का एक बेटा भी है. युवक का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार उसके साथ ठीक नहीं था. जिसकी वजह से अक्सर झगड़े हुआ करते थे. यही नहीं ससुराल पक्ष भी उसे धमकाता और मारपीट करता था. वहीं पिछले करीब चार महीने पहले पत्नी अपने मायके चली गई और बेटे को भी साथ ले गई. इस दौरान युवक के हाथ एक ऑडियो लगा, जिसमें उसके ससुर एक व्यक्ति से बातचीत कर रहे हैं. ऑडियो में ससुर 315 बोर का कट्टा मांगते हुए कहते हैं, कि उनकी बेटी चाहती है कि वह अपने पति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दे. महिला का कहना है कि वह अपने पति के खून से नहाना चाहती है. ससुर ऑडियो में यह भी कहते हैं कि अगर दामाद मिल जाए तो वह उसकी टांग पर टांग रखकर चीर देंगे.
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
ऑडियो में कई आपत्तिजनक बातें भी कही गई हैं. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. पीड़ित युवक ने अपने ससुराल पक्ष से जान का खतरा बताते हुए कल्याणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस पर एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने कहा कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस अब वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच कर रही है और इस सनसनीखेज मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







