https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

MIP बाइक धोखाधड़ी; 5 साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, लोगों को इन्वेस्ट कराने के नाम पर ठगा था

top-news
राजेश खण्डवाल ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव के नाम से यह कम्पनी बनाई थी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida:  क्राइम ब्रांच और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी ठग को गिरफ्तार किया है। एमआईपी बाइक धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपी जितेन्द्र खण्डवाल पुत्र मदनलाल को मेट्रो स्टेशन सेक्टर-59 के पास से दबिश देकर टीम ने दबोचा है।


 हर महीने 10 हजार कमाई का झांसा देकर की थी ठगी

गिरफ्तार आरोपी पुलिस की पूछताछ पर बताया कि वह और उसके साथी एमआईपी कम्पनी के प्रमोटर थे। वह लोगों को एडवाईज देते थे कि आप एक बाइक लगाने के लिए 62,100 रूपये जमा करेंगे तो आपको 1 साल तक 10,100 प्रतिमाह मिलेंगे। इसके अलावा 5,000 रुपये कमीशन उसी वक्त मिलेगा। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र खण्डवाल के भाई राजेश खण्डवाल ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव के नाम से यह कम्पनी बनाई थी। इसमें कई करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था


करोड़ों लेकर भाग गई थी कंपनी
जिसमें खण्डवाल के खाते में 30 लाख रूपये आये है। इसके बाद कम्पनी पैसा लेकर के भाग गयी थी। यह कम्पनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही थी, जिसमें अभियुक्त जितेन्द्र खण्डवाल द्वारा भी बहुत लोगो से पैसे लगवाये गये थे। इसके बाद यह भी नोएडा से भाग गया था। जितेंद्र करीब 05 वर्षो से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना दादरी पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध हथियार के साथ शातिर बदमाश आजाद पुत्र हातम को एनटीपीसी कट के पास के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।


10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं, थाना फेस-1 नोएडा पुलिस व नार्कोटिक्स टीम गाजा तस्करी करने वाले रोहित को सेक्टर-10 पार्क से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 01 लाख से अधिक है। तस्कर ने बताया कि यह गांजा बाहर से लेकर आता है और यहां पर लाकर फुटकर में पुड़िया बनाकर झुग्गी झोपड़ी व फैक्ट्री एरिया में बेचकर मुनाफा कमाता है। इसके बारे में भी जांच की जा रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *