Rana Sanga पर नहीं थम रही रार, अखिलेश का आया बड़ा बयान, करणी सेना हुई आग बबूला

- Rishabh Chhabra
- 12 Apr, 2025
राणा सांगा को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच शनिवार को आगरा में राणा सांगा की जयंती के मौके पर करणी सेना के कार्यक्रम के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. वहीं दूसरी ओर सपा मुखिया अखिलेश यादव इटावा पहुंचे. जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा, तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े नजर आएंगे, हम भी उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे. ये सेना-वेना सब नकली है, ये सब बीजेपी वाले ही हैं.
"ये जो सेना दिख रही, ये भाजपा की ट्रूपर"
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन पर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे. अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है, तो इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. हिटलर ने भी बनाई थी एक ट्रूपर, हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाता था, वो अपने विरोधियों को उनसे पिटवाया करता था. ये जो सेना दिख रही है ये बीजेपी की ट्रूपर है, ये कोई सेना नहीं बीजेपी वाले ही हैं.
"भारत जब से आई, आतंकी हमले बढ़ गए"
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार जब से आई है. तब से आतंकवादियों के अटैक बढ़े हैं, बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हो रहे हैं. पीडीए से जुड़कर हम लोग 90 फीसदी आबादी को साथ लेकर चलने का काम करने वाले हैं. जो कोरोना में हमें कहते थे कि वैक्सीन वैक्सीन, अब बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं, कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में ये भी आ रहा है कि कैंसर के मामले भी बहुत बढ़ गए हैं. ये संविधान हमारे लिए बुनियाद है, ये हमारे लिए कर्म ग्रंथ है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *