https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो वेस्ट में सनी देओल को देखने उमड़ी हजारों की भीड़, 'ढाई किलो के हाथ' वाले डायलॉग पर झूमे फैंस

top-news
सनी देओल ने पूरे सलीके से सभी को धन्यवाद कहा और कई फैंस से हाथ मिलाया, सेल्फी भी ली।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: 10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट’  फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी देओल जब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी मॉल में बने मंच पर पहुंचे तो हजारों लोगों ने तालियों से स्वागत किया।  सनी देओल को देखने के लिए गौर सिटी मॉल में जनसैलाब उमड़ पड़ा। फैमिली, यूथ और यहां तक कि बुजुर्ग भी एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। भीड़ का उत्साह इतना था कि कई बार पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। लेकिन सनी देओल ने पूरे सलीके से सभी को धन्यवाद कहा और कई फैंस से हाथ मिलाया, सेल्फी भी ली।


सीटियों और तालियों से गूंजा मॉल

सनी देओल ने इस मौके पर न सिर्फ अपनी नई फिल्म ‘जाट’ की बातें कीं, बल्कि अपने करियर के कुछ सबसे फेमस डायलॉग्स भी दोहराए। जब उन्होंने कहाये ढाई किलो का हाथ जब किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है…” इस डॉयलाग पर मॉल में बैठे सभी लोग तालियों और सीटीयों से झूम उठे। फिल्म ‘गदर’ और ‘दामिनी’ के डायलॉग्स ने लोगों में और उत्साह भर दिया।


पुलिस और मॉल प्रबंधन ने रखा नियंत्रण

यह पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार ने फिल्म का प्रमोशन किया हो, लेकिन सनी देओल की मौजूदगी ने इसे एक ऐतिहासिक इवेंट बना दिया। गौर सिटी मॉल के चारों ओर यातायात को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट करना पड़ा, ताकि बाधा न आए। स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। गौर चौकी से लेकर आसपास के थानों की पुलिस टीमें मौके पर तैनात थीं। मॉल प्रबंधन ने भी इवेंट को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मौके पर पहुंचे एक युवा ने कहा, “सनी देओल आज भी हमारे दिलों के हीरो हैं। उन्हें देखना सपना पूरा होने जैसा था।” एक बच्ची ने बताया, “मैंने पापा से गदर दिखाने को कहा, अब हम जाट भी देखने जाएंगे।”

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *