https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अंबेडकर जयंती; दलित प्रेरणा स्थल पर उमड़ा सैलाब, जगह-जगह निकाली गई शोभा यात्रा, पूर्व सांसद ने मंच से कही बड़ी बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पूरे देश में संविधान निर्माता  भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी ने भी जयंती पर उनको याद करते हुए नमन किया। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर में भी अंबेडकर जंयती को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा निकालते हुए जयंती पर हजारों लोग दलित प्रेरणा स्थल पर एकत्रित हुए. जिसमें बहुजन समाज के पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे। दलित प्रेरणा स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बसपा के पूर्व सांसद और मेरठ कॉर्डिनेटर श्यामा प्रसाद खैरवार ने कहा 2027 में बसपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी.हमारी नेता बहन मायावती गठबंधन पर फैसला लेंगी.  


आकाश आनंद को बहन कर चुकी हैं माफ

मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर पूर्व सांसद श्यामा प्रसाद खैरवार ने कहा कि हर चुनाव के मंच पर वो नजर आएंगे. आकाश आनंद को बहन जी मायावती ने माफ कर दिया है. पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती सर्व समाज की नेता हैं। बसपा के नेता पूर्व सांसद श्यामा प्रसाद खैरवार सपा और भाजपा पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा वाले दलितों को अपनी राजनीति के लिए यूज कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के साथ हैं यह बिल मुसलमानों का हितैषी नहीं है.





भाजपा-सपा पर भी बरसे

बसपा के नेता पूर्व सांसद श्यामा प्रसाद खैरवार सपा और भाजपा पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहां कि बीजेपी और सपा वाले दलितों को अपनी राजनीति के लिए यूज कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि हम मुसलमानों के साथ हैं यह बिल मुसलमानों का हितैषी नहीं है.




रामजी सुमन पर कही ये बात

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन पर भी खुलकर बोले. सांसद श्याम प्रसाद ने कहा कि यह दलित लोगों की आवाज नहीं उठाते हैं. संसद भवन में विवादों की बात करते हैं. सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल के आसपास के रूट को डायवर्ट किया गया है. वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है. बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन नोएडा के सेक्टर 95 में दलित प्रेरणा स्थल पर धूमधाम से मनाया जा रहा है.  



भारतीय किसान संगठन ने मनाई जयंती

14अप्रैल को  भारत के संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय कार्यालय सेक्टर 52 पर मनाई। इस मौके पर राजेन्द्र यादव ने कहा कि  डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वह वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ  और महान समाज सुधारक भी थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर को बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया। डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का वास्तुकार भी माना जाता है। वह भारत के संविधान की मसौदा समिति के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित संविधान की नींव रखी। बीआर अंबेडकर जयंती के मौके पर आप उनसे प्रेरणा लेकर समाज में समानता स्थापित करे । इस मौके पर अशोक, योगेश, शमशुद्दीन, हर्ष,आशीष, अंशुल विष्णु, विकास, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *