जेवर एयरपोर्ट के लिए इमरजेंसी रोड का डीएम ने किया निरीक्षण, तेजी से काम करने के निर्देश
- Shiv Kumar
- 15 Apr, 2025
Greater Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जेवर पहुंच कर एयरपोर्ट के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा तैयार की जा रही 8 किलोमीटर लंबी 30 मी चौड़ी इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह द्वारा एयरपोर्ट हेतु तैयार की जा रही इमरजेंसी रोड के कार्य की वर्तमान तक की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
कार्यों की
समीक्षा की
जिलाधिकारी ने
एयरपोर्ट के लिए इमरजेंसी रोड निर्माण के लिए किये जा रहे कार्यों का बहुत ही
गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही संबंधित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट भारत एवं
उत्तर प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसलिए इसके किसी भी कार्यों में शिथिलता न बरती जाए।
साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इमरजेंसी रोड के निर्माण कार्य
में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि कार्य को ससमय में पूर्ण किया जा सके। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जेवर अभय
कुमार सिंह, नेशनल हाईवे
अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
15 मई तक कमॉर्शियल
उड़ान शुरू होने की संभावना
बता दें कि जेवर में बन रहे
भारत के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यात्रियों को विमान तक पहुंचाने के लिए शुरुआत में छह एयरोब्रिज लगाए जाएंगे।
पूर्व में दस एयरोब्रिज लगने थे। 15 मई तक व्यावसायिक
विमान सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने
की संभावना है।
एयरपोर्ट पर थाने
के लिए फ्री में जमीन देने से इंकार
बता दें कि नोएडा
इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस थाना बनाया जाना है, जिसके लिए लगभग एक
हजार वर्गमीटर जमीन प्रस्तावित है। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से जमीन को निशुल्क देने के लिए पत्राचार किया गया था, लेकिन यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने मुफ्त में जमीन देने से मना कर
दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Mckenzie
Many thanks! Numerous information. casino en ligne You revealed it well. casino en ligne Good tips, Thanks. casino en ligne Incredible all kinds of amazing tips. casino en ligne Thank you! I value this! casino en ligne Superb advice Thanks. casino en ligne Really a good deal of amazing data! casino en ligne Very good content, Thank you. casino en ligne Info very well applied.. casino en ligne You have made your point pretty nicely!! casino en ligne







