तिलपता में ग्रेनो प्राधिकरण और तोशा कंपनी के बीच सड़क मरम्मत को लेकर टकराव, जेसीबी को रोका गया

- Nownoida editor1
- 15 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सबसे प्रमुख 130 मीटर सड़क पर तिलपता में जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर तनातनी देखने को मिली। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मरम्मत के लिए पर सड़क और आसपास की जमीन पर जेसीबी से मिट्टी डालने का प्रयास किया जा रहा था। इसे तोशा कंपनी ने रोक दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
अधिकारियों और प्राधिकरण के बीच बहस
सूत्रों के अनुसार, प्राधिकरण की ओर से रात में ही सड़क मरम्मत का आदेश दिया गया था और सुबह होते ही जेसीबी मशीनों से कार्य शुरू करवा दिया गया। तोशा कंपनी ने आरोप लगाया कि यह मरम्मत विवादित भूमि पर की जा रही है और बिना कोर्ट के आदेश के ऐसा कोई काम नहीं किया जा सकता है। तोशा कंपनी ने सड़क के दोनों ओर अवरोधक लगवा दिए और जेसीबी मशीन को आगे बढ़ने से रोक दिया। कंपनी के अधिकारियों और प्राधिकरण के बीच काफी तीखी बहस हुई, जिसके चलते मौके पर भारी संख्या में लोग और पुलिस भी पहुंच गई।
50 मीटर क्षेत्र विवादित, कोर्ट में चल रहा केस
बताया जा रहा है कि 130 मीटर सड़क के दोनों ओर करीब 50 मीटर क्षेत्र
विवादित है और इस पर केस चल रहा है। प्राधिकरण का तर्क है कि सड़क की मरम्मत जरूरी
है और यह सार्वजनिक हित में है। जबकि तोशा
कंपनी का कहना है कि मरम्मत की आड़ में जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल, सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है और दोनों पक्ष
मामले को लेकर कानूनी सलाह ले रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *