https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida Authority की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग, डेढ़ साल से 15 हजार लोग भोग रहे नरक, जानें पूरा मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की लापरवाही का खामियाजा पिछले करीब डेढ़ साल से आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. अथॉरिटी की अनदेखी के चलते लोग सीवर की समस्या से जूझने को मजबूर हैं. दरअसल बीटा-1 क्षेत्र के लोग सीवर की समस्या से दो चार हो रहे हैं. लोगों  ने आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारियों से कई बार सीवर ओवर फ्लो होने को लेकर शिकायत की जा चुकी है. मगर आज तक इस समस्या का समाधान ना हो सका. जिसके चलते नाराज लोगों ने मंगलवार को अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शिकायत की.

15 हजार लोग सीवर ओवरफ्लो से परेशान 

एक स्थानीय निवासी की मानें तो बीटा-1 क्षेत्र में 15 हजार लोग निवास करते हैं.  यहां पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या से डी और ई ब्लॉक के लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. अथॉरिटी द्वारा सीवर सफाई के लिए टेंडर को डेढ़ साल बीत चुके हैं, लेकिन न तो सीवर की सफाई की जा रही है और ना ही प्रेशर मशीन से कोई काम किया जा रहा है. वहीं सेक्टर की महिलाओं ने शिकायत करते हुए कहा कि अथॉरिटी केवल टैंकर से पानी खींचकर खानापूर्ति कर रहा है, लेकिन एक घंटे बाद ही स्थिति जस की तस हो जाती है. अगर यही हाल चलता रहा तो जल्द ही पूरे सेक्टर की गलियों में सीवर की गंदगी बहती हुई दिखाई देगी. 


एसीईओ को पत्र लिख लोगों ने रखी ये मांग 

स्थानीय का लोगों का आरोप है कि काफी लंबे समय से चली आ रही सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जीना मुहाल हो गया है. सेक्टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ श्री लक्ष्मी एस को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग भी की है. निवासियों ने एसीईओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या को तत्काल दूर किया जाए. इसके साथ ही नियमित रूप से सीवर सफाई का काम शुरू हो. ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से दो-चार ना होना पड़े. वहीं इस मामले में अथॉरिटी का कहना है कि लोगों की समस्या हमारे संज्ञान में है. मौके पर कर्मचारी काम कर रहे हैं. जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *