एप्पल की मालकिन भगवा धारण कर लॉरेन पॉवेल रथ में सवार होकर शाही स्नान करने पहुंची संगम, लगाई डुबकी

- Nownoida editor1
- 14 Jan, 2025
एप्पल की मालकिन और अमेरिका के अरबपति कारोबारी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल इन दिनों महाकुंभ में हैं। लॉरेन मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर महाकुंभ के पहले शाही स्नान में हिस्सा लिया। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद सरस्वती के साथ रत्न जड़ित शाही रथ पर सवार होकर कड़ी सुरक्षा के बीच संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए पहुंचीं। लॉरेन को भगवा वस्त्र में देखकर दुनियाभर की मीडिया स्तब्ध रह गई।
बता दें कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ में कल्पवास के लिए पहुंच गई हैं। उनके गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ने उनको कल्पवास के लिए कमला नाम दिया है। कमला पौष पूर्णिमा पर प्रथम डुबकी के साथ कल्पवास आरंभ किया है।
लॉरेन सेक्टर-18 में कैलाशानंद के शिविर में रहकर सनातन परंपरा के कठिन अनुशासन के तौर पर कल्पवास करेंगी। इस दौरान लॉरेन सादगी भरा जीवन बिताते हुए संगम की रेती पर जहां सनातन की संस्कृति से परिचित होंगी, वहीं आध्यात्मिक ज्ञान भी प्राप्त करेंगी। शिव तत्व को जानने और सनातन संस्कृति को करीब से समझने का प्रयास करेंगी। लॉरेन
दो सप्ताह तक कल्पवास प्रारंभ कर दिया है। कैलाशानंद के शिविर में होने वाले महायज्ञ की मुख्य यजमान भी बनेंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Now Noida
it's amazing