भतीजे ने गोली मारकर कर दी चाचा की हत्या, हाथ में तमंचा लहराते हुए फरार

- Nownoida editor2
- 16 Apr, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में एक युवक ने
अपनी सगे चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी हाथ
में तमंचा लहराते हुए फरार हो गया. सरेआम हत्या से दहशत फैल गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बताया कि परिवार में संपत्ति के बंटवारे को
लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी. आरोपी की तलाश में पुलिस
की 2 टीम लगाई गई है.
संपत्ति बंटवारे को लेकर हुई कहासुनी
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में तालिब राजमिस्त्री
वाली कन्नी बनाने का काम करता है. अपने ही चाचा अफजाल से
संपत्ति के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद भतीजे ने चाचा को गोली मार दी
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं,
भतीजा हाथ में तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.
मंगलवार दोपहर युवक ने मारी गोली
मंगलवार दोपहर की यह घटना है जब 37 वर्षीय चाचा अफजाल की
भतीजा ने हत्या कर दी. हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर
जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इंस्पेक्टर मसूरी अजय कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में
भतीजे ने अपने ही चाचा की गोली मारकर की हत्या कर दी है. युवक ने अपने चाचा के सिर
के पास एक गोली मारी है. इसके बाद युवक अपनी दुकान से फरार हो गया.
एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने जानकारी देते हुए बताया कि आज
दोपहर 2 बजे रफीकाबाद थाना क्षेत्र में 39 वर्षीय अफजल की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर फील्ड यूनिट को भेजा
गया, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
है. घटनास्थल से 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है. प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक का भतीजा, तालिब, इस
घटना में संदिग्ध है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मृतक के परिजनों से
तहरीर प्राप्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *