Mirzapur सीरीज देख बनाई खौफनाक साजिश, 'कालीन भैया' नामक नाबालिग ने साथियों संग बोलेरो मालिक को उतारा मौत के घाट
मिर्जापुर: मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की नकल करते हुए मिर्जापुर जिले के तीन नाबालिगों ने पैसों के लालच में एक बोलेरो मालिक की हत्या कर दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
- Rishabh Chhabra
- 16 Apr, 2025
मिर्जापुर: मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की नकल करते हुए मिर्जापुर जिले के तीन नाबालिगों ने पैसों के लालच में एक बोलेरो मालिक की हत्या कर दी। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में तीन नाबालिग और एक वयस्क युवक हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक शामिल था। खास बात यह रही कि इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग का नाम भी वेब सीरीज के किरदार की तरह ‘कालीन भैया’ है, जिसने हत्या के दौरान चाकू से बोलेरो मालिक का गला रेत दिया।
दरअसल, बोलेरो मालिक प्रमोद गुप्ता, जो पड़री थाना क्षेत्र का रहने वाला था, 10 अप्रैल को तीन नाबालिगों के साथ 'विदाई कराने' के नाम पर गाड़ी लेकर निकला था। नाबालिगों ने उसे लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में ले जाकर शराब पिलाई और नशे की हालत में उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में छिपा दिया गया। यह पूरा अपराध मिर्जापुर वेब सीरीज की तर्ज पर अंजाम दिया गया, जिसमें कालीन भैया नामक किरदार का बोलबाला था।
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद आरोपी बोलेरो लेकर संत नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपक के पास पहुंचे। दीपक ने उनके खून से सने कपड़े उतरवाए और नए कपड़े पहनवाए। इसके बाद बोलेरो से साउंड सिस्टम और मैट निकाल लिया गया। बोलेरो बेचने की कोशिश की गई, लेकिन सफल न होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
14 अप्रैल को जंगल में बोलेरो मालिक प्रमोद गुप्ता का सड़ा-गला शव मिला। परिजनों ने कपड़ों और जूतों से उसकी पहचान की। गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 48 घंटे के भीतर तीनों नाबालिगों और दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक था। उसकी योजना थी कि बोलेरो बेचकर पैसों का बंदोबस्त किया जाए। उसने ही हत्या के बाद सबूत छुपाने में मदद की और बोलेरो के पुर्जे निकाल लिए।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, बोलेरो वाहन, उससे निकाले गए सामान और खून लगे कपड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि कैसे हिंसक वेब सीरीज का गलत असर युवा मन पर पड़ता है। मनोरंजन की आड़ में दिखाया गया अपराध, कभी-कभी हकीकत में भी दर्दनाक रूप ले लेता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







